Sunday, May 4, 2025

मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

मोरना। बीते शनिवार की मध्य रात्रि भोपा स्थित बिजलीघर के पास कार सवारो द्वारा दूसरी कार को रोकने का सामूहिक प्रयास व बीच सड़क दबंगई का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया।
भोपा थाना से कुछ ही दूरी पर बिजलीघर के सामने की घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार से कुछ युवक नीचे उतर कर सामने से आ रही कार को रोकने का प्रयास करते हैं। यह देख कार चालक अपनी कार को बैक गियर मे तेजी से पीछे ले जाता है।
संदिग्ध युवकों की गाली गलौज शोर सुनकर आये यह ग्रामीण सब देखकर भयभीत हो गये। रविवार को यह वीडियो वायरल हुआ तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर घटना की जांच शुरू कर दी।आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस ने मंगलवार को  तीन युवकों को मोरना से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह
आपस मे गाली गलौज कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त विभु शर्मा पुत्र संजीव शर्मा, शिवम कुमार पुत्र शिव कुमार व हर्ष भारद्वाज पुत्र सुनील शर्मा निवासी शास्त्री नगर कॉलोनी थाना मैडिकल जनपद मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया है। पुलिस ने कार सवार पीड़ित के संबंध मे जानकारी से इंकार किया है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय