चंडीगढ़। आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में सोमवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराकर जीत दर्ज की। यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया, जहां पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंजाब की ओर से युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या ने तूफानी शतक जमाकर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर शतक पूरा किया और 42 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। उनके साथ शशांक सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जबकि अंत में मार्को यानसेन ने 19 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दमदार प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। रचिन रविंद्र ने 36 रन बनाए, मगर उनके जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ महज़ 1 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कॉन्वे और शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की, कॉन्वे ने अर्धशतक भी जड़ा, लेकिन दुबे के आउट होते ही टीम की गति थम गई। एमएस धोनी ने अंत में 12 गेंदों पर 27 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 201 रन ही बना सकी और मैच 18 रन से हार गई। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है।
वहीं, पंजाब किंग्स ने अब तक चार मुकाबलों में से तीन जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत की है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पंजाब की टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।