कैराना। जिले के प्राचीन सिद्ध पीठ शिव एवं नवग्रह मंदिर मोहल्ला सरावज्ञान कस्बा कैराना में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगवान श्री रामचंद्र जी का दरबार मेहंदीपुर बालाजी सालासर बालाजी खाटूश्यामजी दुर्गा माता शिवलिंग सरस्वती माता हनुमान जी परशुराम जी की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा की गई और कलश यात्रा एवं नगर परिक्रमा के साथ मूर्ति स्थापित की गई।
पंडित विरेंद्र कुमार वशिष्ठ नगर पुरोहित कैराना के सानिध्य में पंडित सम्मोहित शर्मा और अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना करते हुए मूर्ति स्थापित की गई कलश यात्रा नगर के निर्मल चौक पटवाला गुंबाद शामली स्टैंड जुड़वा कुआं सर्राफा बाजार से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में वापस पहुंची।
इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुगण ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए और महिलाएं अपने हाथों में कलश लिए हुए पूजा अर्चना और कीर्तन आदि करती रही कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राकेश वर्मा, वीरेंद्र वशिष्ठ, देवेंद्र वशिष्ठ, गौरव, अर्पण, आशीष सैनी, संजय सिंघल, वरुण कौशिक, आशुतोष वशिष्ठ, अजय कुमार, डॉक्टर निरंजन कौशिक, मंजू, सुधा मित्तल, रिमझिम, रीना, सुषमा आदि मौजूद रहे।
वही कल प्रातः विशाल भंडारे का आयोजन नवग्रह मंदिर कैराना में किया जाएगा l कार्यक्रम में भारी पुलिस बल तैनात रहा और नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था कराई गई l