Tuesday, April 8, 2025

कैराना की बेटी महक कैरानवी ने किया जनपद का नाम रोशन, “वाह भाई वाह” में हुआ चयन

कैराना। अदब की दुनिया में अपना अलग मकाम रखने वाली कैराना की बेटी का चयन शोरूम टीवी कार्यक्रम “वाह भाई वाह ” में होने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई। अब शायर महक कैरानवी टीवी पर पर अपने कलाम पढ़ते हुए नजर आएंगी।

शायरों की दुनिया अपनी अलग पहचान बनाने वाली महक कैरानवी ने अपनी मधुर आवाज से शोरूम टीवी को इतना प्रभावित किया कि शैलेस लोढ़ा के विशेष कार्यक्रम “वाह भाई वाह” में शायरों व हास्य कविताओं के मंच पर स्थान पाकर कैराना के साथ-साथ जनपद शामली का गौरव बढ़ाया है।

यह कार्यक्रम मुंबई के बसरा स्टूडियों में आयोजित किया गया,जिसे जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। कैराना के मोहल्ला दरबार कलां में मरहूम हमीद खान के घर जन्मी होनहार बेटी महक कैरानवी आठ वर्ष पूर्व शादी के बाद हैदराबाद चली गई थीं,जहां उन्होंने अपने हुनर को जारी रखा और उनमें छिपी प्रतिभा को शोरूम टीवी ने मंजरे आम पर लाने का निर्णय लिया।

टीवी शो में चयन होते ही महक कैरानवी को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। आज हर कोई कैराना इस बेटी पर खुद को गौरांवित महसूस कर रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय