शामली। विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यक्रमों के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए, जिन कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखी, उनमें सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और स्कूल चलो अभियान को साकार रूप देने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश भी दिए।
मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
बैठक का संचालन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने निपुण परिणामों के बारे में जानकारी दी और जनपद की स्थिति के आंकड़े प्रस्तुत किए। जिला समन्वयक एमडीएम जितेंद्र कुमार ने मिड डे मील योजना के तहत की जा रही गतिविधियों पर जानकारी दी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए और गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. हरेंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर, खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।