Sunday, April 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध हालात में आइसक्रीम विक्रेता की मौत, ट्रक की टक्कर से हुआ था हादसा

मुज़फ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कांधला रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक की चपेट में आकर 18 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान जुबेर के रूप में हुई है, जो रेहड़ी लगाकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जुबेर का ठेला ट्रक के पास से गुजर रहा था। तभी अचानक ट्रक की चपेट में आकर वह कुछ कदमों तक घसीटता चला गया और फिर ठेले से नीचे गिर पड़ा। ऐसा प्रतीत होता है कि टक्कर के तुरंत बाद ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल

 

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा लापरवाही से हुआ या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर जांच को आगे बढ़ाया है। मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 में ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय