मुज़फ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कांधला रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक की चपेट में आकर 18 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान जुबेर के रूप में हुई है, जो रेहड़ी लगाकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था।
घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जुबेर का ठेला ट्रक के पास से गुजर रहा था। तभी अचानक ट्रक की चपेट में आकर वह कुछ कदमों तक घसीटता चला गया और फिर ठेले से नीचे गिर पड़ा। ऐसा प्रतीत होता है कि टक्कर के तुरंत बाद ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा लापरवाही से हुआ या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर जांच को आगे बढ़ाया है। मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।