मोरना। क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में आयोजित शादी समारोह में मामूली कहासुनी के उपरांत मेजबान व दूल्हा पक्ष के बीच गाली गलौज शुरू हो गई जिसके बाद हुई मारपीट में आधा दर्जन बाराती घायल हो गए, घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। पीड़ित बारातियों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में सोमवार को जौली गांव से बारात आई हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे शोर मचा रहे थे, आरोप है कि बच्चों द्वारा खाने की प्लेट फेंक कर तोड़ दी गयी जिससे गुस्साए मेजबान पक्ष की ओर से गाली गलौज की गई। विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें आधा दर्जन बाराती घायल हो गए, वहीं दूल्हा पक्ष की ओर से दी गई तहरीर में नसीम पुत्र हकीमुद्दीन ने बताया कि गांव के ही नसीम अल्वी पुत्र ज़हीर आलम की बारात बेहड़ा सादात गयी थी, जहां शाम के समय वधु पक्ष के व्यक्तियों ने बारातियों के साथ अकारण ही गाली-गलौज की।
विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडो से मारपीट की, जिसमें इरफ़ान अल्वी, प्रवेज़, वकील, राशिद आदि घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए भोपा सी एच सी पर लाया गया। पीडि़तों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।