Thursday, May 8, 2025

अखिलेश यादव पहुंचे प्रयागराज करेंगे महाकुंभ में स्नान

 

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज दौरे पर हैं और उनकी एयरपोर्ट से तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस दौरान यह खबर सामने आई है कि अखिलेश यादव महाकुंभ में स्नान करने के लिए संगम जाएंगे, जिससे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

सड़क, रेल, बंदरगाह, डिजिटल ढांचागत व्यवस्था में भारत वैश्विक शक्ति : मुर्मु

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के इस दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा, “महाकुंभ में सभी का स्वागत है। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और हम सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।” उन्होंने अखिलेश यादव के महाकुंभ में स्नान के फैसले का स्वागत किया और वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की।

 

सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी

वहीं, भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देर आए, दुरुस्त आए। हमें उम्मीद है कि अखिलेश यादव को गंगा और संगम में स्नान करने के बाद मानसिक शांति मिलेगी।” उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक रूप से तीखी मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा।

 

जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक

अखिलेश यादव का महाकुंभ में पहुंचना और स्नान करना राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे भाजपा और सपा के बीच की बयानबाजी को और तेज कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय