मुजफ्फरनगर। 26 जनवरी 2025 को द. एस. डी. पब्लिक स्कूल में देश का 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना और मुख्य अतिथि श्रीमती सपना कुमार द्वारा ध्वजारोहण से की गई। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, विद्यालय का प्रांगण राष्ट्रगान की ध्वनि से गुंजित हो उठा, और एकजुटता का प्रतीक बन गया।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जो देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थे। कार्यक्रम में ‘हम पंछी हैं एक डाल के’ समूह गान, देशभक्ति से प्रेरित नृत्य और प्रभावशाली भाषणों ने सभी का मन मोह लिया और माहौल को जोश से भर दिया।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
कार्यक्रम के समापन पर, प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना ने विद्यार्थियों की सराहना की, खासकर रविवार के दिन भी उनकी उपस्थिति को लेकर। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमारा संविधान केवल अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि हमें हमारे कर्तव्यों से भी अवगत कराता है। अतः हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करना चाहिए।
सड़क, रेल, बंदरगाह, डिजिटल ढांचागत व्यवस्था में भारत वैश्विक शक्ति : मुर्मु
इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझा और कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय रूप से भाग लिया।