Sunday, January 12, 2025

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

कानपुर- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक छात्रा ने कानपुर कमिश्नरेट में तैनात पुलिस अधिकारी पर बलात्कार का आरोप लगाया है। जांच के बाद पुलिस अधिकारी काे उनके पद से हटा कर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

मोदी के पंडाल की डिजाइन देख नाराज हुए योगी, अफसरों को लगाई लताड़, महाकुंभ की तैयारी भी देखी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकिता शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी कलेक्टरगंज  मोहसिन खान पर आईआईटी की एक छात्रा ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार एसीपी ने अपने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उसको शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले में संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को
पीड़िता के अनुसार एसीपी आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं पर रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई। एसीपी ने उससे प्यार में फंसाकर रेप किया। एसीपी के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।

पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में आईआईटी पहुंची। दोनों महिला अफसरों ने पूछताछ की तो आरोप सही पाया गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसीपी के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।

डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन भी किया गया है। अंकिता शर्मा के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी एसीपी आईआईटी से ही पीएचडी कर रहे थे।

धार्मिक स्थलों के संबंध में अब कोई कोर्ट नहीं जारी करेगी आदेश, सुप्रीमकोर्ट ने जारी किये निर्देश

दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक शोध छात्रा ने बताया कि एसीपी मो​हसिन खान से उनकी मुलाकात दिसम्बर 2023 में कानपुर आईआईटी में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उस दौरान एक दूसरे का नंबर लिया गया, फिर दोनों में बातचीत होने लगी। एक दिन उन्होंने फोन किया कि आपके गाइड में आईआईटी से पीएचडी करना चाहते हैं। इसके लिए मुझे आपकी सहायता चाहिये। मैनें हां कर दिया और उनकी एडमिशन फीस जमा करते हुए एडमिशन के लिए अहम जानकारी दी। इसके बाद वह साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी में स्टडी करने लगे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और इसी बीच उन्होंने शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और जब मुझे पता चला कि वह शादी शुदा है तो कहने लगा कि पत्नी को तलाक दे दूंगा।

केंद्रीय कैबिनेट ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश

इसके साथ ही पीड़िता ने पुलिस से आग्रह किया है कि आईआईटी परिसर में एसीपी व उनका कोई भी नजदीकी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। इसके अलावा मेरी पहचान गुप्त रखी जाए और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाये। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने फौरन एक्शन लिया और एसीपी को निलम्बित करते हुए डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया।

बताते चलें कि, एसीपी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस ऑफिसर हैं। साल 2015 में उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। कानपुर में उनकी तैनाती 12 दिसम्बर 2023 को हुई थी वर्तमान में वह एसीपी कलक्टरगंज के पद पर तैनात थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!