मुज़फ्फरनगर। बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर की 11 केवी स्टेट बैंक कॉलोनी व नई मंडी फीडर का विभक्तिकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य के तहत मंडी बिजली घर पर वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) की स्थापना की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज
इस तकनीकी कार्य के कारण सभी 11 केवी फीडर अस्थायी रूप से बंद रहेंगे, जिससे संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दिनांक 5 मई (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक स्टेट बैंक कॉलोनी, भारतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, जैन मिलन विहार, कंबल वाला बाग, कुकड़ा, चोड़ी वाली गली, पटेल नगर, गांधी नगर एवं नई मंडी आदि में बाधित रहेगी।
मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय में आवश्यक तैयारियां कर लें।