Saturday, April 26, 2025

न्यायालय के आदेश पर निलम्बित सिपाही समेत पांच के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर निलम्बित सिपाही महेंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ मारपीट और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में नवयुगल में हुआ समझौता,ज़िम्मेदार लोगों की पहल पर पति ने पत्नी को कराया गृहप्रवेश, युवती का धरना समाप्त

सिविल लाइंस के आशियाना निवासी अधिवक्ता महावीर मौर्य ने कोर्ट में वाद दायर कर कहा था कि वह अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कोर्ट में दाखिल प्रार्थनापत्र में बताया कि हिमगिरी कॉलोनी निवासी नितिश कुमार सिंह, उसके पिता महेंद्र पाल सिंह, भाई बलवंत सिंह और बरेली के फरीदपुर थाना के कीरतपुर गांव निवासी जगदीश और मझोला के डिडौरी निवासी नरेश बार-बार उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कराकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपित 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में हिन्दू संगठनों ने राणा सांगा मुद्दा गर्माया, 8 अप्रैल को करेंगे विरोध प्रदर्शन

महावीर प्रसाद मौर्य का कहना है कि 30 मई 2023 की दोपहर करीब 12 बजे वह कोर्ट गए थे। कोर्ट से बाहर आए तो आरोपितों ने उन्हें रोक कर गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। फिर 15 लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद आरोपित धमकी देकर भाग गए थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मिलेगा ढाई लाख रुपये का अनुदान, जाने कैसे मिलेगा मकान !

इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय