शामली। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत मौसम रबी 2024-25 के लिए क्रॉप कटिंग प्रयोग (Crop Cutting Experiment – CCE) का आयोजन आज ग्राम बलवा, तहसील व ब्लॉक शामली में किया गया। यह प्रयोग जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान के पर्यवेक्षण में कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा सम्पन्न किया गया।
मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
प्रयोग किसान मनव्वर हसन पुत्र जाबिर के खेत (गाटा संख्या 133) में किया गया, जिसका कुल क्षेत्रफल 0.2730 हेक्टेयर था। चयनित प्लॉट 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया, जिसमें से 19.580 किलोग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई। इस आधार पर 45.23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की औसत उपज आंकी गई।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, प्रभारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी संजीव वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुनील दत्त, लेखपाल मनोज कुमार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक अभिषेक सिंह, तथा तहसील समन्वयक राम मनोरथ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा
इस प्रयोग को CCE Agri App के माध्यम से डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किया गया और पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड भी किया गया। इस प्रक्रिया से न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित हुई, बल्कि आंकड़ों के त्वरित संग्रहण और बीमा दावों के निर्धारण में भी सहायता मिलेगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रॉप कटिंग प्रयोग समय से पूर्ण किए जाएं ताकि बीमा योजना का लाभ किसानों को सही समय पर उपलब्ध कराया जा सके।