Saturday, May 17, 2025

जेवर एयरपोर्ट की बाउंड्री का काम किसानों ने रुकवाया, मचा हडकंप

नोएडा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाउंड्री का काम किसानों ने आज रोक दिया। इससे यमुना प्राधिकरण समेत एयरपोर्ट प्रशासन में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने किसानों को समझा-बुझाकर बाउंड्री का काम शुरू करवाया।

सहायक पुलिस आयुक्त दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रोही गांव के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दीवार बनाने का काम चल रहा है, वहां के कुछ किसानों ने खेत में धान बो दिया था। वह जमीन नोएडा एयरपोर्ट के हद में आती है। आज बाउंड्री बनाने का काम शुरू हुआ तो किसानों ने कहा कि उनकी फसल खराब हो जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों से बातचीत करके दीवार बनाने वाली जगह की फसल कटवाई गई तथा बाउंड्री का काम शुरू करवाया गया। उन्होंने बताया कि किसान, पुलिस और एयरपोर्ट के अधिकारियों के बीच वार्ता करने के बाद यह तय हुआ कि दो-तीन दिन में किसान बाउंड्री के अंदर आने वाली फसल को काट लेंगे। उसके बाद आगे की दीवार बनाने का काम शुरू किया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय