Wednesday, May 14, 2025

मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा

मुजफ्फरनगर। पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में रहे चाट बाजार प्रकरण का आज समाधान करा दिया गया। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने चाट बाजार बंद किए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों एवं किसान नेताओं से बातचीत करते हुए उन्हें चाट बाजार खत्म नहीं होने का आश्वासन देते हुए कहा है कि चाट बाजार को खत्म नहीं किया जायेगा, बल्कि उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा। जिलाधिकारी से बातचीत के बाद सभी संतुष्ट नजर आये।

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, घर में घुसकर महिला को बनाया बंधक

आज शहर के टाउन हॉल रोड पर टाउन हॉल के बाहर नगर पालिका परिषद द्वारा चाट बाजार को बंद किए जाने के बाद से धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें अपनी रोजी-रोटी के बंद होने से होने वाली परेशानी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान चाट बाजार के व्यापारियों की ओर से भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन राठी और व्यापारी नेता सुमित खेडा समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने चाट बाजार को बंद किए जाने के बाद धरना-प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि चाट बाजार किसी भी दशा में बंद नहीं होगा। इसे अब दूसरी जगह शिफ्ट कर वहां दुकानदारों को रोजी-रोटी का साधन उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने शहर की जनता और चाट बाजार के दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप तथा नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को आदेश देते हुए कहा कि चाट बाजार को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दुकानदारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे

जिला अधिकारी ने कहा है कि दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने वाले चाट बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिजली और पानी की अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद दुकानदारों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें जिलाधिकारी से इसी तरह की राहत की उम्मीद थी।

थानों में पुलिस पोस्टिंग में भेदभाव के आंकड़े जारी किये तो सरकार ने वेबसाइट ही कर दी बंद: अखिलेश

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद द्वारा चाट बाजार की वजह से टाउन हॉल रोड पर लगे रहने वाले जाम और वहां पर होने वाले लड़ाई झगड़े से परेशान होकर चाट बाजार को बंद कर दिया था। इस साल चाट बाजार का ठेका भी नहीं छोड़ा गया था, जिसके चलते बेरोजगार हुए चाट बाजार के दुकानदारों ने टाउन हॉल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिले के अनेक संगठन भी धरना प्रदर्शन कर रहे चाट बाजार के दुकानदारों के समर्थन में आगे आ गये थे। इसके अलावा आम जनमानस का भी इन्हें समर्थन हासिल हो रहा था।

हरियाणा सरकार का फैसला: जिन गांवों में चकबंदी नहीं हुई है,वहां ऑफलाइन मोड पर खरीदी जाएगी फसल

इस बैठक में चाट बाजार के सभी ठेला व्यापारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर पालिका ईओ ने व्यापारियों को शहर के विभिन्न स्थानों की जानकारी दी, जहां चाट बाजार को स्थानांतरित किया जा सकता है।

हालांकि, व्यापारियों ने इन स्थानों को असुविधाजनक बताते हुए असंतोष जताया। व्यापारियों की स्पष्ट मांग है कि चाट बाजार या तो पूर्व निर्धारित स्थान टाउन हॉल के बाहर लगाया जाए या फिर सोल्जर बोर्ड में उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए।

आईपीएल सट्टा गिरोह के फरार आरोपितों की तलाश उत्तराखंड, मेरठ, नोएडा, दिल्ली में दबिश

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने बताया कि डीएम ने शहर के कुछ अन्य स्थानों के बारे में जानकारी दी है। व्यापारी अब उन लोकेशनों को जाकर देखेंगे। यदि उन्हें कोई स्थान उपयुक्त लगा, तो नगर पालिका प्रशासन वहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। लेकिन यदि कहीं भी संतोषजनक स्थान नहीं मिला, तो चाट बाजार पूर्ववत टाउन हॉल के बाहर ही लगेगा।

पुलिस के दरोगा की बेटी बनी आईएएस टॉपर, सहारनपुर की कोमल पुनिया को मिला छठा स्थान

धरने पर बैठे दुकानदार ईश कौशल ने बताया कि “हम टाउन हॉल के बाहर ही अपना ठेला लगाना चाहते हैं। प्रशासन यदि हमारे लिए एक निश्चित सीमा तय कर दे, तो हम उससे बाहर नहीं जाएंगे। किसी अन्य स्थान पर ग्राहक नहीं आएंगे, जिससे हमारा व्यापार प्रभावित होगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय