Wednesday, April 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, फिर भी नहीं मिली कोई राहत

मुज़फ्फरनगर। टाउन हॉल के बाहर लगने वाले चाट बाजार को पुनः उसी स्थान पर लगाने की मांग को लेकर धरनारत ठेला व्यापारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन राठी और मंडल अध्यक्ष शरद कपूर के नेतृत्व में हुई।

[irp cats=”24”]

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी दुकानदार का अहित नहीं होने देगा और सभी की समस्याओं का संतुलित समाधान निकाला जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में टोल प्लाजा कराया था फ्री, भाकियू के जिलाध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस बैठक में चाट बाजार के सभी ठेला व्यापारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर पालिका ईओ ने व्यापारियों को शहर के विभिन्न स्थानों की जानकारी दी, जहां चाट बाजार को स्थानांतरित किया जा सकता है।

मुज़फ्फरनगर के सिखेड़ा में प्रशासनिक टीम से बदसलूकी, खोखा हटाने पहुंची टीम पर महिलाओं ने छिड़का तेल, किया हंगामा

हालांकि, व्यापारियों ने इन स्थानों को असुविधाजनक बताते हुए असंतोष जताया। व्यापारियों की स्पष्ट मांग है कि चाट बाजार या तो पूर्व निर्धारित स्थान टाउन हॉल के बाहर लगाया जाए या फिर सोल्जर बोर्ड में उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने बताया कि डीएम ने शहर के कुछ अन्य स्थानों के बारे में जानकारी दी है। व्यापारी अब उन लोकेशनों को जाकर देखेंगे। यदि उन्हें कोई स्थान उपयुक्त लगा, तो नगर पालिका प्रशासन वहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। लेकिन यदि कहीं भी संतोषजनक स्थान नहीं मिला, तो चाट बाजार पूर्ववत टाउन हॉल के बाहर ही लगेगा।

धरने पर बैठे दुकानदार ईश कौशल ने बताया कि “हम टाउन हॉल के बाहर ही अपना ठेला लगाना चाहते हैं। प्रशासन यदि हमारे लिए एक निश्चित सीमा तय कर दे, तो हम उससे बाहर नहीं जाएंगे। किसी अन्य स्थान पर ग्राहक नहीं आएंगे, जिससे हमारा व्यापार प्रभावित होगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय