मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के सिखेड़ा क्षेत्र में उस वक्त हंगामा मच गया जब एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ लोगों ने बदसलूकी की। महिलाएं खोखा हटवाने का विरोध करते हुए अपने ऊपर तेल डालकर बैठ गईं और जमकर हंगामा किया। मामला जानसठ-मीरापुर रोड का है, जहां लंबे समय से अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं।