Saturday, January 18, 2025

एडिलेड टेस्ट हारने के बाद मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट

 

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी हर विभाग में फीके साबित हुए। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया।

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

 

मोहम्मद शमी, जो पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। शमी ने नवंबर 2024 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेली और इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लिया। उनकी वापसी पर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं।

ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !

 

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि मोहम्मद शमी हमारी टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की रिपोर्ट का इंतजार है। जैसे ही उन्हें फिटनेस के लिए हरी झंडी मिलेगी, वह टीम में शामिल होने के लिए तैयार होंगे।”

 

मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2023 में विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद चोट के चलते वह टीम से बाहर हो गए। हालांकि, अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं।

 

 

भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की। भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में कमजोर नजर आई। सीरीज का अगला मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।

 

 

मोहम्मद शमी की संभावित वापसी भारतीय तेज आक्रमण को मजबूती दे सकती है। फैंस उनकी एनसीए फिटनेस क्लीयरेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह टीम में शामिल होकर प्रदर्शन कर सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!