चरथावल। दो पक्षों की साइड को लेकर चौकड़ा रोड पर दो दिसंबर को चरथावल व दूधली के लोगो में विवाद हो गया था, विवाद के बाद थाने के बाहर भी दोनों पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद ठाकुर पक्ष के लोगो ने मुस्लिम पक्ष के चार नामजद व डेढ़ सौ के करीब अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव करने आए नगर पंचायत के चेयरमैन मास्टर इस्लाम को भी नामजद करा दिया था, जिसके बाद क्षेत्र में चेयरमैन की फर्जी नामजदगी को लेकर बड़ा हो हल्ला हुआ था और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने चेयरमैन मास्टर इस्लाम जोकि शांति प्रिय नागरिक है और आपसी सद्भाव के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते है।
इसी कड़ी में आज त्यागी भूमिहार महासभा की मीटिंग में हिंदू त्यागी समाज के जिम्मेदार नागरिकों ने चेयरमैन की फर्जी नामजदगी का कड़ा विरोध किया और कहा कि हम हिंदू त्यागी, मुस्लिम त्यागी सहित सभी समाज के जिम्मेदार व्यक्ति आपस में भाईचारे से रहते हैं, ऐसी फर्जी नामजदगी से हम क्षेत्र का माहौल खराब नहीं होने देगे हम पढ़े लिखे व सभ्य समाज के व्यक्ति हैं।
इस दौरान काला प्रधान चौकड़ा, कल्याण गुरु, निक्की त्यागी, अर्पित त्यागी,अक्षय त्यागी,अमित त्यागी रोहाना,अरविंद जिला पंचायत,उमेश प्रधान,धीरज त्यागी बरला सहित भारी संख्या में हिंदू त्यागी समाज सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।