Monday, December 16, 2024

मुजफ्फरनगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल लक्ष्मीनगर ने निकाली शौर्य यात्रा

मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में शौर्य यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और राम दरबार के सामने वैभव जैन , श्रीमान प्रमोद तिवारी, अनूप, स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी , ललित माहेश्वरी, पीयूष राणा द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल

 

कार्यक्रम के अतिथियों को पटका पहनाकर और राम मंदिर तथा शस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकजदीप जिला संयोजक बजरंग दल ने किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष वैभव जैन प्रसिद्ध उद्योगपति, विशिष्ट अतिथि प्रमोद तिवारी रहे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनूप विभाग संगठन मंत्री रहे।

 

 

अनूप ने बताया कि बजरंग दल ही भारत की हर समस्या का हाल है बजरंग दल शौर्य यात्राओं के माध्यम से युवाओं में समरसता, समर्थवान बने समस्त व अपने पूर्वजों के प्रति संस्कृति के प्रति सम्मान जागृत हो भारत के अंदर नक्सलवाद इस्लामी जिहाद व ईसाई तुष्टिकरण कर हिंदुओं को धर्मांतरण कर रहे षड्यंत्र को हिंदू युवा जवाब दे और शौर्य दिवस भारत में मोहम्मद बिन कासिम को बप्पा रावल द्वारा मार कर भगाया गया, उसके बाद 300 वर्ष तक कोई भी मुस्लिम आक्रांत भारत में नहीं आया यह भी शौर्य दिवस है, तब से लेकर अब तक शौर्य दिवस हिन्दू समाज किसी न किसी रूप में मनाता आ रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

1992 में कलंकित ढांचे को तोड़कर समग्र हिंदू समाज ने एकत्र होकर समरसता का भाव जागृत हुआ यह शौर्य दिवस है, तब से लेकर आज तक शौर्य दिवस गीता जयंती के उपलक्ष में मनाते हैं, भगवान श्री कृष्ण के द्वारा दिए गए गीता का संदेश उस समय अर्जुन को दिया गया। बजरंग दल आज संपूर्ण भारत के आज के अर्जुन रूपी युवाओं को गीता का संदेश इस देश के लिए लड़ने बाला हिंदू युवा व यदि आवश्यकता पड़े, तो अपना सर्वस्व न्योछावर करने की क्षमता हिंदू युवा में इन शौर्य यात्राओं से की जाती है।पूरे भारतवर्ष में हिंदू समरसता के भाव से संगठित हो, इसके लिए एकग्र हो, एकत्रित होकर शौर्य यात्रा एस इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर प्रकाश चौक से महावीर चौक शिव चौक से भगत सिंह रोड उसके बाद बकरा मार्केट होते हुए झांसी की रानी से एसडी इंटर कॉलेज में पहुंचे ।

 

ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !

कार्यक्रम में मुख्यरूप में ललित माहेश्वरी प्रांत सेवा रक्षा प्रमुख चंद्रभान जी प्रांत संस्कृत वेद विद्यालय प्रमुख वीरेंद्र जी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पीयूष राणा, विभाग संयोजक मोहित बंसल, जिला उपाध्यक्ष सतीश कौशिक, सह जिला सत्संग प्रमुख डॉक्टर अजय, प्रांत प्रमुख मुकेश जिला धर्म प्रसार प्रमुख सोनवीर सिंह जिलामंत्री,अरुण सह जिला मंत्री नीतीश ऐरॉन जिला गौ रक्षा प्रमुख नितिन जिला सामाजिक समरसता प्रमुख, संजय शर्मा, शुभम संगठन मंत्री तरुण , रवि चौधरी मनोज मोगा, सतपाल , रूपेश त्यागी, रविंद्र , सनी , सूर्यवंश कुणाल, कार्तिक, अंश, बीना मित्तल, गुरबीर हरेंद्र राणा , शिव प्रताप , अमरदीप, वरुण चौधरी कुलदीप , दीपचंद संजीव , प्रवीण , राकेश , हिमांशु , विक्की आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय