सहारनपुर (पुवांरका)। चकहरेटी गांव में बाथरूम में रखी पानी की बाल्टी में डूबने से शिवांश (2 वर्ष) पुत्र सनोज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मूलरूप से गोंडा जिले का रहने वाला सनोज अपनी पत्नी लक्ष्मी और बेटे शिवांश के साथ चकहरेटी गांव में किराए पर रहता है, जो यहां पर एक फैक्टरी में नौकरी करता है।
सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत
शिवांश घर में खेल रहा था। उसकी मां लक्ष्मी खाना बना रही थी। खेलते-खेलते शिवांश बाथरूम में चला गया और पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। काफी देर तक बच्चे के दिखाई नहीं देने पर लक्ष्मी ने उसकी तलाश शुरू की। वह पानी में डूबा हुआ मिला। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चें की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।