ग्वालियर – ताश के खेल में हारने पर एक युवक ने खेल रहे साथी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 19 फरवरी को रात्रि में फरियादी राजू जाटव निवासी हरदौल गार्डन के पास सिरोल कॉलोनी ने थाना सिरोल आकर सूचना दी थी कि मेरे पडोसी ने मेरे छोटे भाई के सिर में ईंट मार दी जिससे मेरे भाई की जमीन पर गिरकर मौत हो गई। उक्त सूचना पर थाना सिरोल में अप.क्र. 48/2023 धारा 302 ताहि का मुकदमा दर्ज किया गया।
वादी ने बताया कि उनके भाई बंटी जाटव अपने पड़ौसी के साथ घर के बाहर गली में ताश खेल रहे थे। ताश के खेल में पडोसी हार गया, और इसी बात पर पडोसी ने रोड़ पर पड़ी ईंट हाथ में उठाकर चिल्लाकर बोला कि तुझे जान से मार दूंगा और ईट मेरे भाई को फेंककर मारी, जो मेरे भाई बंटी जाटव के सिर के पीछे की तरफ लगी, जिससे मेरे भाई बन्टी की जमीन पर गिरकर मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्या का फरार आरोपी हुरावली तिराहे से कलारी चौराहे की तरफ जाते हुए देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो बिजली घर के सामने उक्त हत्या का आरोपी खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। उक्त हत्या के पकड़े गये आरोपी के सिर में चोट लगी होने से पट्टी बंधी थी, पुलिस द्वारा जब चोट के संबंध में पूछा तो आरोपी ने बताया कि मृतक पवन जाटव को ईंट मारकर भागते समय वह गिर गया था, जिससे चोट लग गई। थाना सिरोल पुलिस ने उक्त हत्या के फरार आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया।