सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में बीती देर रात एक युवक ने अपने चचेरे भाई को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके मुंह में तमंचा रखकर गोली मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नानौता थानाक्षेत्र के गांव ढकादेई में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को पहले घर से बाहर बुलाया। फिर उसे एक गन्ने के खेत में ले जाकर उसके मुंह में तमंचा रखकर गोली मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव ढकादेई में बीती रात गांव निवासी इनाम उर्फ निन्ना पुत्र यामीन अपने चचेरे भाई नौशाद पुत्र कामिल को घर से बुलाकर पास ही गन्ने के खेत में ले गया।
यहां इनाम ने नौशाद के मुंह में तमंचा रखकर फायर झोंक दिया, जिससे नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया और ईख के खेत में ही गिर गया। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं गोली की आवाज सुनकर नौशाद के परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल नौशाद को सीएससी नानौता पर उपचार के लिए लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध जानकारी ली। वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नौशाद की मां हमीदा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख कार्रवाई शुरू कर दी है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।