मुज़फ्फरनगर। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर चोडी गली नई मंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट व मंत्री अशोक जैन सराफ ने जानकारी देते हुए बताया कि प. पू. सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेय सागर जी महाराज (ससंघ) का दीक्षा दिवस मनाया गया। तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 240 महिला पुरुषों व बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गये। प्रथम आर्कषक पुरुस्कार माइक्रोवेव द्वितीय पुरस्कार इंडक्शन तृतीय पुरस्कार ऑटोमेटिक प्रेस वितरण की गई। बाकी सभी भाग लेने वालों को भी पुरुस्कार वितरण किये गये।
आकषर्क पुरुस्कार मंदिर अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट परिवार की ओर से व मंत्री अशोक जैन सराफ, राजीव जैन मंसुरपुर ,आशीष जैन (बसेड़ा वाले) आशीष जैन( टाइल्स वाले ), ऋषभ जैन (कवाल वाले) संभव जैन( टायर वाले)की ओर से वितरित किये गये। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन करके का सौभाग्य हर्षवर्धन जैन (अर्चना साडी) , शास्त्र भेंट करने का सौभाग्यश्री अजय जैन,श्रीमती शालिनी जैन ( शोरम वाले )परिवार को प्राप्त हुआ।महाआरती का परम सौभाग्य मनोज जैन श्रीमती शोभा जैन प्रशांत जैन( कोल्लू वाले ) परिवार को प्राप्त हुआ।
प. पू. सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेय सागर जी महाराज ने कहा कि 200 प्रश्न की प्रतियोगिता में सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और कड़ी मेहनत से प्रश्नों का उत्तर लिखा इन प्रश्न के उत्तर आसानी मिलना सँभव नही था, जिस प्रकार उत्तर पुस्तिका में सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है इसका ये ही मतलब है, सभी ने बहुत कड़ी मेहनत की है।
महाराजश्री ने आगे कहा कि उन्होंने नई मंडी मंदिर में देखा है, यहां छोटे छोटे बच्चे व उनकी माताएं भी धार्मिक आयोजन में पूरे मन से भाग लेती है, सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चे भी स्टेज पर आकर माइक से बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत करते हैं तथा बच्चों को पूजा तक याद है जो बहुत ही सुंदर बात है और ये एक या 2 दिन में नही किया जा सकता है, इसका मतलब है कि बच्चे बहुत पहले से ही धर्मिक कार्यो में भाग लेते आये है।
इस तरह धर्म के प्रति लगन मेने हर किसी मन्दिर के नही देखा है। आचार्यश्री ने सभी को अपना मंगल आशीर्वाद दिया। सिद्धार्थ जैन कवाल वाले, अभय जैन कवाल वाले, अश्वनी जैन मेडिकल वाले,श्रीमती स्वीटी जैन, श्रीमति संगीता जैन आदि काफी संख्या में लोगो का सहयोग रहा है।