नोएडा। यूक्रेन की बेवरेज कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने नाम पर 68 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर एक की कपंनी के निदेशक ने बेवरेज कंपनी समेत चार निदेशक, सीईओ व प्रबंधक के खिलाफ थाना फेज वन में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
नोएडा सेक्टर-एक स्थित जिपकान फूड एंड बेवरेजस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक संगरपाल ने कोर्ट के आदेश पर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सेक्टर-142 में न्यू एज बेवरेजस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएबीआइपीएल) बेवरेज कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर यूक्रेन मेें है। कंपनी एनर्जी ड्रिंक्स, साफ्ट ड्रिंक्स, लो एल्कोहल काकटेल्स व ड्रिंक्स के बिजनेस का आयात, उत्पादन और मार्केटिंग करती है। मार्च 2023 में एनएबीआइपीएल का जिपकोन कंपनी के बीच पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए 13 साल के लिए करार हुआ था।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
आरोप है कि देश में नेटवर्क चलाने के लिए शुरूआत में आधारभूत ढांचे के लिए 30 लाख रुपये का निवेश करवाया गया। दिसंबर 2023 में डेढ़ प्रतिशत की छूट को समाप्त कर दिया। जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक कर्मचारियों के वेतन भुगतान का 23 लाख नहीं दिए गए। पीड़ित ने धमकी देने, सिस्टम हैक कर डाटा चोरी करने और 68 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कंपनी के निदेशक रोमन बोंडर, यूरी राक, यूरी बयोकरिज, उदय जिंदल, सीइओ इरयाना रूझिककाजा व प्रबंधक आपरेशन शिल्पी कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, षडयंत्र करने, आइटी एक्ट समेत आठ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।