गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने पुश्ता मार्ग पर मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने बाइक, छह मोबाइल, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। तीनों बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस टीम रात पुश्ता मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तीनों बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।
पुलिस की गोली बाइक सवार दो बदमाशों के पैरों में लगी।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम आफताब निवासी कासिम विहार, राशिद निवासी खुशहाल पार्क और आमिर निवासी राम पार्क ट्रॉनिका सिटी बताए हैं। बदमाशों ने बाइक को दिल्ली से चोरी करने की बात स्वीकार की है।