Friday, April 26, 2024

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, निफ्टी 18,700 के स्तर से नीचे आया

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ ही हुई थी। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में बाजार की गिरावट लगातार बढ़ती गई। हालांकि बाद में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में ही कारोबार करते नजर आए। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत और निफ्टी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो के शेयर 1.82 प्रतिशत से लेकर 0.57 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 4.84 प्रतिशत से लेकर 1.98 प्रतिशत ताकि की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,950 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 444 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,506 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 114.61 अंक की कमजोरी के साथ 63,124.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 63 हजार अंक के स्तर से भी नीचे गिर कर 62,874.12 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी रिकवरी जरूर की, लेकिन लाल निशान से निकलने में सफल नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 179.34 अंक की कमजोरी के साथ 63,059.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 29.40 अंक की गिरावट के साथ 18,741.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक भी थोड़ी ही देर में लुढ़क कर 18,647.10 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई खरीदारी से ये सूचकांक भी निचले स्तर से रिकवर करता नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 77.20 अंक की कमजोरी के साथ 18,694.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 141.63 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 63,097.26 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 40.50 अंक यानी 0.22 प्रतिशत फिसल कर 18,730.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 प्रतिशत कमजोर होकर 63,238.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 85.60 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,771.25 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय