मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने 17 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
दरअसल बुधवार को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के कुरथल गांव में मंगलवार की रात से लापता एक 17 वर्षीय युवक बादल का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
इस घटना के सफल अनावरण के लिए मुज़फ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था। जिसने आज इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्त सुमित, अजय,अंकुर और ऋतिक को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि सुमित नाम के अभियुक्त के भाई की कुछ समय पूर्व जहर खाने से मृत्यु हो गई थी। लेकिन सुमित को शक था कि बादल ने उसके भाई की हत्या की है। जिसके चलते सुमित ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बादल की हत्या करने का प्लान बनाया था। जिसके तहत मंगलवार की रात को इनके द्वारा बादल को घर से बुलाकर सर्जिकल ब्रेड से उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद ये सभी हत्यारे मौके से फरार हो गए थे।
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल थाना बुढाना के कुर्थल गांव के क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था। जिसकी पहचान बादल नाम के एक लड़के के रुप में हुई। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में 24 घंटे के अंदर सारी घटना का अनावरण करते हुए सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और सारे माल की बारामदगी की है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस टीम के प्रोत्साहन के लिए नगद इनाम की घोषणा की है।