Tuesday, November 5, 2024

मुजफ्फरनगर में श्री 1008 अनन्तनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा महोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर चैड़ी गली नई मण्डी में प्रतिवर्ष की भांति जैन धर्म के श्री 1008 अनन्तनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा महोत्सव नई मण्डी के मुख्य मार्गों से बड़े ही धूम-धाम से निकाली गयी।

कार्यक्रम में गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज (ससंघ) का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आचार्यश्री ने कहा कि श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर नई मण्डी शहर के प्राचीन मन्दिरों में से एक है। यहाँ की महिमा अतिशयकारी है और दशलक्षण पर्व के बाद भादवे माह में जैन मन्दिर नई मण्डी से जिनेन्द्र भगवान की रथयात्रा निकाली जाती है। जैन धर्म के चैदहवें तीर्थंकर अनन्तनाथ भगवान का जन्म अयोध्या नगरी में हुआ था और इनका चिन्ह सेही है। अनन्तनाथ भगवान को मोक्ष सम्मेद शिखर से हुआ था। इस अवसर पर आचार्य श्री ने सभी भक्तजनों को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, चन्द्र कुमार जैन गुलशन पालिओल्स लि0 श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप नगरपालिका चैयरपर्सन, गौरव स्वरूप भाजपा नेता, विकल्प जैन पूर्व सभासद, अचिन्त मित्तल भाजपा नेता मौजूद रहे।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि नई मण्डी जैन मन्दिर में प्रतिवर्ष असोज बदी सप्तमी को जैन धर्म के चैदहवें तीर्थंकर श्री 1008 अनन्तनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा महोत्सव बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर रथयात्रा में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा में श्रीजी का स्वर्ण रथ अनेकों बैण्ड ढोल ताशे घोड़ा बग्गी भजन मण्डली आदि थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन्दिर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट, मंत्री अशोक कुमार जैन, नवीन कुमार जैन, अभय कुमार जैन, राजीव कुमार जैन, अजय कुमार जैन आइसवल्र्ड धर्मेन्द्र कुमार जैन सर्राफ सिद्धान्त जैन एडवोकेट कवाल वाले, ऋषभ जैन, मनोज कुमार जैन सर्राफ आदि काफी संख्या में महिला पुरूष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय