Tuesday, April 29, 2025

बंधकों को छोड़ने के पहले हमास ने की युद्धविराम व गाजा से इजराइली सैनिकों की वापसी की मांग

गाजा। हमास की सैन्य शाखा अल कसम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा है कि युद्ध विराम और गाजा से इजराइली सैनिकों की वापसी के बाद ही इजराइली बंधकों को छोड़ा जाएगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदाह ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि इन मांगों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उबैदाह ने इजराइली सरकार पर बातचीत की प्रक्रिया में धोखा देने का भी आरोप लगाया।

[irp cats=”24”]

उबैदाह ने गाजा के निवासियों, विशेषकर कुपोषण से पीड़ित बच्चों की दशा पर भी प्रकाश डाला, और कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोग भी गाजा में गंभीर मानवीय संकट से प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, “उनमें से कुछ भोजन और दवा की कमी के कारण बीमार हैं।”

गुरुवार को, हमास ने कहा था कि उसके प्रतिनिधिमंडल ने युद्धविराम वार्ता पर अपने नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए काहिरा छोड़ दिया है। हमास ने वार्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई है।

गौरतलब है कि कतर, अमेरिका और हमास के प्रतिनिधियों के बीच मिस्र में वार्ता चल रही है। इसका उद्देश्य रमजान से पहले गाजा में युद्धविराम स्थापित करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय