मेरठ। थाना फलावदा क्षेत्र के गांव महलका में वर्तमान ग्राम प्रधान और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे आशु पक्ष के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई। इससे गांव में भगदड़ मच गई। घटना में एक महिला समेत दस लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सट्टा कराने और रंगदारी मांगने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
महलका गांव आशु ने वर्तमान ग्राम प्रधान असलम पर गांव में जुआ सट्टा कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। आरोप है कि इसी को लेकर देर शाम दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसा दिए। इसी बीच दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उन्होंने घरों में छिपकर जान बचाई। घटना में आशु पक्ष से सलमान, बिलाल, सद्दाम और दूसरे पक्ष से असलम के भाई शौकीन और शाहआलम गंभीर घायल हो गए। वहीं, उधर से गुजर रहे वारिस फायरिंग के छर्रे और ममता पत्थर लगने से घायल हो गए।