नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जुटी नोएडा पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर 50 हजार रुपए से ज्यादा नकद लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसके तहत आज थाना बादलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से तीन लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है। बरामद रकम के बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त के आदेश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान बादलपुर थाना पुलिस ने आज धूम मानिकपुर फ्लाईओवर के नीचे से जा रही एक कार को रोककर जांच की तो उसमें 3.80 लाख रुपए मिले।
उन्होंने बताया कि कार के मलिक बिलाल से जब रकम के बारे में बात की गई तो वह यह बताने में विफल रहा कि वह रकम कहां से लेकर आ रहा है। उसने रकम को लेकर कई तरह की बातें बताई, जो संदिग्ध रहा। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व पुलिस ने एक डॉक्टर की कार से करीब 10 लाख रुपया बरामद किया था। इसकी भी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई थी।