Friday, November 22, 2024

मेरठ में प्रबन्ध निदेशक ने किया बिजलीघर का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने आज उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और ‘एकमुश्त समाधान योजना‘ का जायजा लेने के लिये 33/11 केवी उपकेन्द्र विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय, का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने बिजलीघर पर ‘एकमुश्त समाधान योजना‘ का जायजा लेने के साथ-साथ वहां उपस्थित उपभोक्ताओं से वार्ता की और उपभोक्ताओं से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। प्रबन्ध निदेशक ने वहां उपस्थित योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं से बातचीत की।

इस दौरान उपभोक्ता ब्रहमजीत निवासी मैडिकल कैम्पस, मेरठ और वन्दना निवासी सरायकाजी रोड, मेरठ से बिजली व्यवस्था के बारे में बातचीत की। उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की तथा मौके पर अधिकारियों को राजस्व वसूली लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये। उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा सभी कर्मी उपकेन्द्र पर तैनात रहें फॉल्ट होने पर तत्परता से व्यवधान का निराकरण करें। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिये कि राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने तथा लाईन लॉस को कम करने पर इन्सेन्टिव देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र, मेरठ, राजेन्द्र बहादुर अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-मेरठ, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय, मेरठ एवं उपखण्ड अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय