मेरठ। ऊर्जा विभाग की एक मुश्त समाधान योजना में बिजली बिल सरचार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट पाने का आज अंतिम मौका है। आज पहला चरण समाप्त हो जाएगा। इसके बाद सरचार्ज पर छूट का प्रतिशत कम हो जाएगा। बिजली चोरी के प्रकरणों में भी राजस्व में छूट का लाभ कम हो जाएगा। वहीं पहले चरण में 28 दिसंबर तक पूरे पश्चिमांचल में लगभग 3 लाख उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ उठाया।
ऊर्जा विभाग की ओर से 8 नवंबर को एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई। इस योजना का पहला चरण 8 नवंबर से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा। विभाग की ओर से पहले चरण में सबसे अधिक छूट दी जा रही है। इनमें बकाएदार किश्तों में भी अपना बकाया जमा करा सकते हैं।
पहले चरण में विभाग की ओर से बकाएदारों को बिजली बिल सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट का मौका दिया गया है। बिजली चोरी के मामलों में भी राजस्व में 65 प्रतिशत छूट का मौका दिया गया। पीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर अधिक से अधिक छूट का लाभ उठाएं।