Monday, May 20, 2024

ऋषिकेश एम्स में भर्ती सभी 41 श्रमवीरों को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

ऋषिकेश। 17 दिन बाद सिलक्यारा टनल से सुरक्षित निकाले गए 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां सभी के कुछ टेस्ट किए गए हैं, रिपोर्ट आज आ जाएगी। उम्मीद है कि सभी रिपोर्ट सही आने के बाद मजदूरों को ऋषिकेश एम्स से छुट्टी दे दी जाएगी।

सात विभिन्न राज्यों के मजदूरों को वापस ले जाने के लिए वहां के अधिकारी पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूरों और उनके रिश्तेदारों के घर जाने का खर्चा राज्य सरकार उठाएंगी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

वहीं, उत्तराखंड सरकार की तरफ से सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी गई है। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फिर भी उनकी कुछ जांच की गई है, जिससे कोई समस्या हो तो उसका इलाज किया जा सके। उम्मीद है कि आज सभी जांचों के बाद 41 मजदूरों को एम्स ऋषिकेश से छुट्टी दे दी जाएगी, जिसके बाद सभी अपने घर जा सकेंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय