नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच सफर कर रहे हजारों वाहन चालकों के लिए अब राहत की खबर है। शाहबेरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य पूरा हो चुका है और शुक्रवार से यह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई है।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस अति व्यस्त मार्ग पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई थी। पहले यह मार्ग संकरा होने के कारण शाहबेरी बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
शाहबेरी रोड को दोनों तरफ से लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा किया गया है। अब इस मार्ग से दो वाहन एक साथ आसानी से गुजर सकते हैं। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से रोड और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया गया। परियोजना विभाग की वर्क सर्किल-1 टीम ने दो महीने से भी कम समय में यह कार्य पूरा किया।
https://royalbulletin.in/prajapatis-dual-role-in-vishu-tayal-case-exposed-the-statement-against-first-and-then-pressure-of-agreement/341210
इस सड़क के चालू होने से चारमूर्ति गोलचक्कर पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा, जहां पिछले दिनों डायवर्जन के चलते भारी भीड़ लग रही थी।
सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर यह परियोजना शुरू की गई। एसीईओ प्रेरणा सिंह और जीएम ए.के. सिंह ने कार्य प्रगति की नियमित निगरानी की। कार्य संपन्न होने पर प्रेरणा सिंह ने विभागीय टीम की सराहना की।
प्राधिकरण ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस को ट्रैफिक डायवर्जन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।