मुजफ्फरनगर। भीमराव अंबेडकर बौद्ध ट्रस्ट ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। ट्रस्ट ने जानसठ के उपजिलाधिकारी (SDM) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सामान्य वर्ग के हिंदू जुलाहा समाज के व्यक्तियों को फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति (भुइयार) का प्रमाण पत्र जारी किया है।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
ट्रस्ट का कहना है कि वर्ष 2024 में कई सामान्य जाति के लोगों को फर्जी तरीके से SC प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन से कई बार की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
प्रदर्शनकारियों ने मांग की सभी फर्जी प्रमाण पत्रों को तत्काल निरस्त किया जाए,SC वर्ग के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए,सरकारी नौकरियों में आरक्षित पदों पर हो रहे अतिक्रमण को रोका जाए।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
भीमराव अंबेडकर बौद्ध ट्रस्ट ने इसे संविधान विरोधी कार्यवाही करार दिया और कहा कि इससे अनुसूचित जाति के असली लाभार्थियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है।