मुज़फ़्फ़रनगर। कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। जनपद के रास्ते से लाखों करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर गुजरते है। शिवभक्तों को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए लगातार डीआईजी,आईजी,एडीजी के द्वारा जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर बैठके आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में आज जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में पहुँचे एडीजी ट्रैफिक के सत्यनारायण,इस दौरान एडीजी ट्रैफिक के द्वारा रामपुर तिराहा के साथ साथ कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया और साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ मार्ग का निरीक्षण करने के लिए मुजफ्फरनगर आया हुआ हूं इससे पहले मेरठ में सभी अधिकारियों के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग करने के पश्चात पूरे कावड़ मार्ग का निरीक्षण करने हेतु जहां-जहां पर जो भी व्यवस्थाएं हैं। उन्हें देखने के लिए रामपुर तिराहे पर पहुंचा हूं। गाड़ियों पर बड़ा डीजे रहता है उन्हीं को लेकर बड़ी समस्या रहती। उनसे बातचीत भी कर ली जाएगी, ताकि उनका जो मार्ग निश्चित है वह उसी मार्ग से जाएंगे। कावड़िया शिविर के पास ही पार्किंग व्यवस्था होगी,जहां पार्किंग होगी वाहन वही खड़े किए जाएंगे। पैदल शिव भक्तों के लिए यातायात व्यवस्था को भी सुचारु किया जा रहा है,जहां-जहां वाहन पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ होगा वहां पर वाहन पार्किंग की जाएगी,जो पैदल शिवभक्त जाएंगे और जो डीजे कावड़ जाएंगे उनका आवागमन अलग-अलग होगा इसको लेकर भी हम लोगों ने व्यवस्था की है, वाहनों के स्पीड पर भी नियंत्रण होगा,22 जुलाई से भरी वाहनों के डायवर्जन शुरू हो जाएंगे।