मुज़फ़्फ़रनगर। कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। कोई-कोई शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इसी कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जगह-जगह पुलिस प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पर्याप्त मात्रा में हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे की कावड़ यात्रा सहकुशल संपन्न हो सके। इसी कड़ी में देर रात्रि थाना मंसूरपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर देवराना रेस्टोरेंट के आसपास एक बड़ी घटना घटित होने से बाल बाल बच गई देर रात्रि हापुड़ से हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार 10 से 12 शिव भक्तों की ट्राली में एक कैंटर डीसीएम ने टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर ट्राली में बैठे सभी शिवभक्त दब गए, जिन्हें सूचना मिलने पर आसपास के लोगों व थाना मंसूरपुर पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली में सवार तीन व्यक्ति अभिषेक गौरव और तरुण घायल हो गए। इसी के साथ-साथ कैंटर डीसीएम चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, सभी घायलों को पुलिस टीम के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भिजवाया गया और साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से रोड से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाया गया।
वही इस घटना के संबंध में सीओ खतौली राम आशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि नेशनल हाईवे 58 पर देवराना रेस्टोरेंट के पास एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक डीसीएम ने टक्कर मार दी इस ट्रैक्टर ट्राली में हापुड से 10 से 12 नवयुवक कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे, थे ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीजे भी रखा हुआ था। इस दुर्घटना में एक नवयुवक के पैर में फैक्चर है बाकी सब को सामान्य चोटे थी,जिनको तत्काल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया और वहां सब का इलाज जारी है तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिवत कार्रवाई की जा रही है