Friday, March 28, 2025

सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल को शिमला लेकर जाएगी पुलिस, पति के पैसे से प्रेमी के साथ मनाया हनीमून

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुए सौरभ हत्याकांड में चौकाने वाले राज खुल रहे हैं। पुलिस की जांच जैसे—जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे मुस्कान और साहिल के बीच के राज की परतें खुल रही है। इस कड़ी में अब सामने आया है कि मृतक सौरभ का दोस्त ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया था। इसके बाद से वह भी अलर्ट हो गया था। इसलिए सौरभ ने अपना बैंक अकांउट ही खाली कर लिया था।

 

यूपी में कांग्रेस ने किया 133 अध्यक्षों का एलान, सतपाल मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल शहर अध्यक्ष बने

 

एसपी सिटी ने बताया कि सौरभ के खाते में छह लाख रुपये थे और उसे डर था कि कहीं वो भी ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो जाए। उसने अपने बैंक खाते से रकम निकाल ली थी, जिसमें से कुछ रुपये तो अपने परिजनों को दे दिए थे, जबकि एक लाख रुपये अपनी पत्नी को दिए। इसके अलावा बाकी पैसे अपने दोस्त के पास रखवा लिए थे। पुलिस सौरभ के बैंक खाते के बारे में भी जानकारी कर रही है।

 

सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी

 

सौरभ को मारने के बाद मुस्कान और साहिल ने शिमला जाने के लिए 54 हजार रुपये में कैब बुक की थी। शिमला के बाद दोनों मनाली और फिर कसोल चले गए थे। एसपी सिटी ने बताया कि एक लाख रुपये जो मुस्कान को सौरभ ने दिए थे, वह सब रुपये शिमला में मुस्कान खर्च कर आई। जब रुपये खत्म हो गए तब दोनों मेरठ आ गए।
पुलिस को इस बात की भी जानकारी हाथ लगी है कि शिमला में मुस्कान और साहिल ने खुद को पति पत्नी बताकर होटल में कमरा लिया था, क्योंकि बिना पति-पत्नी के होटल में कमरा नहीं मिल रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय