शामली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए आज एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली के अध्यक्ष विकास कुमार-I के विश्राम कक्ष में हुई।
मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत
बैठक में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली, श्रीमती प्रतिभा, ए०डी०एम० (न्यायिक) शामली, एस०डी०एम० कैराना, एस०डी०एम० उन, एल०डी०एम० पी०एन०बी० बैंक, ब्रांच मैनेजर यू०बी०आई० बैंक, नायाब तहसीलदार शामली, जिला सूचना अधिकारी शामली, टी०एस०आई० शामली, ए०आर०टी०ओ० शामली, एस०एच०ओ० कैराना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (10 मई 2025) के आयोजन को सफल बनाने के बारे में चर्चा की गई। सभी अधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि इस लोक अदालत को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।