शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने जानकारी दी है कि इस बार के 3rd यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन जनपद शामली के ताजपुर सिम्भालका स्थित होली चाइल्ड स्पोर्ट्स एकेडमी में दिनांक 06/04/2025 से 07/04/2025 तक किया जाएगा।
इस चैंपियनशिप में वही दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे, जो जिले स्तर पर चयनित होंगे। इसके लिए 23 मार्च 2025 को शामली के ऊधम सिंह स्टेडियम में जनपद स्तरीय ट्रायल आयोजित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 06 अप्रैल को होने वाली राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में शामली में ही भाग लेंगे।
ट्रायल खेलों में 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,1500 मीटर दौड़,5000 मीटर दौड़,लंबी कूद,ऊँची कूद,भाला फेंक,चक्का फेंक,गोला फेंक,क्लब थ्रो प्रतिभाग किया जा सकता है।
ट्रायल के लिए प्रतिभागियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। एंट्री के लिए प्रतिभागियों को 23 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे तक ऊधम सिंह स्टेडियम में पहुंचना होगा। दिव्यांग प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी),आधार कार्ड (फोटो कॉपी), दो पासपोर्ट साइज फोटो लगेगें।
प्रतियोगिता में दो वर्गों के लिए ट्रायल होगा सब-जूनियर वर्ग: 12 से 17 वर्ष के दिव्यांग बालक व बालिका जूनियर वर्ग: 17 से 19 वर्ष के दिव्यांग बालक व बालिका
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने सभी योग्य दिव्यांग खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ट्रायल में भाग लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।