देवबंद (सहारनपुर)। सर्राफा एसोसिएशन के हुए चुनाव में देवबंद नगर के वरिष्ठ सर्राफा व्यापारी आशीष वर्मा ने कड़े मुकाबले में 16 वोट से जीत हासिल कर अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया, उन्हें 51 मत मिले। जबकि अजय गर्ग बिट्टा 35 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। सर्राफा बाजार स्थित बूडे बाबा की समाधि पर हुए चुनाव में कुल 141 वोटरों में सभी ने मतदान में हिस्सा लिया।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे आशीष कुमार वर्मा ने 51 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्धंदी अजय गर्ग बिट्टा को 35 मत मिले। भाजपा नेता लक्की वर्मा 28 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। चुनाव अधिकारी हरिओम गिरधर, नीरज सिंघल, शिव कुमार वर्मा, राघव गर्ग व विजय सिंघल की निगरानी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
चुनाव अधिकारियों द्वारा मतगणना के बाद आशीष वर्मा की जीत की घोषणा करते ही सर्राफा व्यापारियों ने मार्ल्यापण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आशीष कुमार वर्मा ने कहा कि सर्राफा व्यापारियों ने उन पर जो भरोसा जताया है वे उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करते हुए एसोसिएशन की प्रतिष्ठा बढाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
इस दौरान सचिन देव वर्मा, मोहन वर्मा, शेखर वर्मा, अनिल गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, फाखिर अंसारी, रजनीश जैन, सुभाष वर्मा, राहुल वर्मा,अनूप वर्मा, प्रवीण वर्मा, बिट्टू वर्मा, उदय जाधव आदि सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।