हमीरपुर । हमीरपुर जिले में प्रशासनिक अफसरों की कारे और उनमें लगी लाल नीली बत्ती का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। ताजा मामला एक एसडीएम की कार का सामने आया है। लाल नीली बत्ती जलती कार की बोनट में युवकों ने न सिर्फ केक काटकरक बर्थडे मनाया बल्कि हूटर बजाकर युवकों ने धमाल किया। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
उप्र के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत
हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र में आरके गुप्ता एसडीएम के पद पर तैनात है। इससे पहले ये सरीला में एसडीएम थे। हाल में ही इनका तबादला मौदहा किया गया था। एसडीएम की कार का उनके ही चालक खुलेआम दुरुपयोग कर रहे है। लाल नीली बत्ती और हूटर लगी एसडीएम की कार का आज वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मऊ में हिंसा भड़की, खूनी संघर्ष में सीओ और कोतवाल घायल, ASP की गाडी में भी हुई तोड़फोड़
वायरल वीडियो में गाड़ी के बोनट पर 6 केक रखे गए। युवाओं ने उनका आनंद लिया। वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा युवा गाड़ी पर चढ़कर फोटो खिंचवाते और सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 13 नवंबर की रात की बताई जा रही है। जो मौदहा के नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर हुई। वीडियो में जो गाड़ी दिखाई दे रही है, उसके नंबर प्लेट और ऊपर लगी लाल-नीली लाइट से यह पुष्टि होती है कि यह एसडीएम की गाड़ी है।
मानव अंगों की तस्करी में फंसाने का डर दिखाकर सीडीए के अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, 15 लाख की ठगी
युवकों का दुस्साहस भी देखिए कि एसडीएम की कार बीच रास्ते खड़ी है और लाल नीली बत्ती से जगमग हो रही कार की बोनट में ही युवक धमाल करते हुए वीडियो भी बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के छोटे बड़े अफसर सकते में आ गए।
मुज़फ्फरनगर के ककरौली में आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, सपा नेताओं ने किया निरीक्षण
एसडीएम आरके गुप्ता भी अपनी कार के दुरुपयोग होने पर टेंशन में आ गए है। बता दे कि इससे पहले झांसी में एसडीएम की कार का वीडियो वायरल हुआ था। फिलहाल मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है
एसडीएम के चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू
एसडीएम आरके गुप्ता ने बताया कि उनकी कार संविदा में विवेक कुमार चलाता है। तीन दिन पहले चालक का भाई शशिकांत बिना बताए कार ले गया था। बताया कि इस मामले की जानकारी करने पर चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इधर एडीएम विजय शंकर तिवारी ने बताया कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जा रहा है।