Thursday, January 16, 2025

मऊ में हिंसा भड़की, खूनी संघर्ष में सीओ और कोतवाल घायल, ASP की गाडी में भी हुई तोड़फोड़

मऊ- उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास शुक्रवार देर शाम बाइक की टक्कर के बाद दो समुदायों में विवाद हो गया। इसके बाद यह मामला खूनी संघर्ष में बदल गया और जमकर बवाल हुआ। घटना में सीओ घोसी और कोतवाल घायल हुए हैं।  इतना ही नहीं दंगाइयों ने ASP की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है।

मानव अंगों की तस्करी में फंसाने का डर दिखाकर सीडीए के अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, 15 लाख की ठगी

दरअसल जिले में 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद 2 समुदाय के बीच विवाद हो गया, विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच चाकूबाजी और पथराव हुआ, हिंसक झड़प की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और काबू पाने की कोशिश की लेकिन दंगाइयों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसमे कोतवाल और सीओ भी घायल हो गए।

जाटों को मनाने मीरापुर के चुनावी मैदान में उतरे हरेंद्र मलिक, बोले-धोखा मत दे देना,हम आपसे ही है !

विवरण के मुताबिक घोसी में मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास दो समुदायों के युवकों की गाड़ी आपस में टकरा गई। इसके बाद दोनों युवकों में विवाद छिड़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। आनन -फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका

 

चाकू लगने की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैली। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल और पुलिस का घेराव करते हुए इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की। घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव और तोड़फोड़ किया गया। इस बात की जानकारी घोसी सीओ और थाना प्रभारी को हुई तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पुलिस को देख भीड़ ने उस पर भी पथराव कर दिया, पथराव में सीओ और थाना प्रभारी दोनों घायल हो गए।

सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उपद्रवियों ने पुलिस की भी गाड़ियां भी तोड़ दीं, बवाल बढ़ता देख अन्य थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले से आला अधिकारी घोसी पहुंच गए।  एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बवाल कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, उन्होंने माइक से अनाउंसमेंट कर बवाल कर रहे लोगों को बातचीत का ऑफर दिया, जिसके बाद वार्ता शुरू हुई और माहौल कुछ शांत हुआ।

मुज़फ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक नहीं दे रहे वेतन, 25 दिन से कर्मचारी बैठे है धरने पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर काफी संख्या पुलिस बल तैनात है और आलाधिकारी मौके पर जमे हुए हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के आलाधिकारी मोर्चा संभालने में जुट गए। किसी तरह से आक्रोशित भीड़ को समझा बूझा कर शांत कराया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और अधिकारी किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की लगातार अपील कर रहे हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!