Saturday, November 16, 2024

मानव अंगों की तस्करी में फंसाने का डर दिखाकर सीडीए के अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, 15 लाख की ठगी

मेरठ। मेरठ में रिटायर्ड सीडीए अफसर को मानव अंगों की तस्करी में फंसाने का डर दिखाकर पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपये की ठगी की गई। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है। साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मुज़फ्फरनगर के ककरौली में आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, सपा नेताओं ने किया निरीक्षण

 

पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साइबर थाने को थाना नौचंदी क्षेत्र निवासी 78 वर्षीय रिटायर्ड सीडीए अफसर की एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले इनको एक व्हाटसअप वीडियो काल आता है,जिसमें एक बदमाश पुलिस की वर्दी में था।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका

उन्हें धमकी दी जाती है कि इनका नाम एक मानव अंग तस्करी के मामले में सामने आया है। अगर ये 15 लाख रुपये ट्रांसफर नहीं करते हैं तो इन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। साइबर अपराधियों द्वारा इनकी एफडी तुड़वा कर करीब 15 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये गये हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर साइबर अपराधियों की तलाश शुरु कर दी है।

जाटों को मनाने मीरापुर के चुनावी मैदान में उतरे हरेंद्र मलिक, बोले-धोखा मत दे देना,हम आपसे ही है !

 

पूर्व सीडीए अफसर ने बताया कि आठ नवंबर को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को साइबर क्राइम ऑफिसर दीपक यादव बताकर कहा कि आपके नाम एक गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। मानव अंगों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने 17 बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। उनके अंग अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये में बेच दिए हैं।

सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

बच्चों के परिजनों को शव सौंपने के लिए उनसे 68 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई है। यह रकम आपके एचडीएफसी बैंक खाते में जमा कराई गई है। इसके बाद वीडियो कॉल करके उन्हें घर पर ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया। वीडियो कॉल में घर से बाहर जाने और किसी से मिलने पर बड़ी मुसीबत में फंसने का डर दिखाया गया।

12 नवंबर तक वह आरोपियों की निगरानी में अपने ही घर में कैद रहे। अपने खाते से 15 लाख रुपये आरोपियों के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कराने के बाद ही उन्होंने घर के बाकी सदस्यों को इस मामले की जानकारी दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय