मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक युवक के पिता ने गांव के ही आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।
जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार देर रात्रि गांव जड़ौदा में करीब 28 वर्षीय युवक राहुल पुत्र शंभू की गांव के ही मनीष पुत्र अरविंद ने गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व राहुल ने मनीष की मां की हत्या कर दी थी। तब मनीष ने राहुल को मारने की कसम खाई थी।
“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”
मनीष की मां की हत्या के बाद राहुल जेल में था। कुछ माह पूर्व ही वह जेल से जमानत पर घर आया था। गुरुवार की देर रात्रि मौका मिलते ही मनीष ने रास्ते से जा रहे राहुल की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को राहुल के पिता शंभू ने आरोपी मनीष के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।