Sunday, April 20, 2025

मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की घटना के बाद मेयर महेश कुमार खिंची ने एमसीडी के आयुक्त को आस-पास की जर्जर इमारतों को सील करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को मुस्तफाबाद में हुई दुर्घटना पर मेयर महेश कुमार खिंची ने कहा कि हम इस घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पीड़‍ित परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, मैंने कमिश्नर को निर्देश दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आसपास की सभी इमारतें, जो जर्जर हालत में हैं, उन्हें तुरंत सील कर दिया जाए। जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराई जा रही है।

इसके पीछे जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें निलंबित किया जाएगा। मेयर महेश कुमार खिंची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मुस्तफाबाद क्षेत्र के दयालपुर में आज एक इमारत गिरने की दुखद घटना घटित हुई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन टीमों से जानकारी ली। हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके इस दुख को साझा किया। दिल्ली पुलिस, एमसीडी, फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मैंने एमसीडी के आयुक्त को घटना की जांच कराने के निर्देश दिए। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” मुस्तफाबाद में इमारत ढहने के बाद बचाव अभियान में स्थानीय निवासी मोहम्मद मंजूर मंसूरी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मैंने ढही हुई इमारत से तीन लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि राहत व बचाव कार्य के दौरान 14 लोगों को बचाया गया। इस दुर्घटना में चार की मौत हो गई। इमारत के अंदर करीब 30-35 लोग रहते थे। कुछ अभी अपने गांव गए थे और कुछ लोग शादी समारोह में गए थे। लेकिन, मलबे में कितने लोग होंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा: बिना भूमि अधिग्रहण किए प्लॉट आवंटन मामले में 6 और अधिकारी निलंबित, कुल 11 पर कार्रवाई की सिफारिश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय