Saturday, May 10, 2025

खानपुर विधायक और पूर्व विधायक के बीच टकराव, एक-दूसरे पर जानलेवा हमले और अभद्रता के आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच शुक्रवार को हुए विवाद के मामले में विधायक और पूर्व विधायक समेत दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद

उल्लेखनीय है कि बीते रोज लंढौरा के समीप एक बार फिर से खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद हो गया था। जहां उमेश कुमार ने पूर्व विधायक पर उनके काफिले में अपने काफिले की गाडि़यां घुसाकर साइड मारने और अभद्रता करने का आरोप लगाया था।

अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के आदेश, गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित स्थान ले जाए गए

 

वहीं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार पर उनके ऊपर हमला करवाने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में दोनों जनप्रतिनिधियों के चालकों की ओर से तहरीर दी गई है। लक्सर थाने में विधायक उमेश कुमार के चालक सागर की ओर से दी तहरीर में बताया गया कि वह लक्सर से लौट रहे थे, तभी कुंवर प्रणव सिंह अपने काफिले को लेकर वहां आए और उनकी गाडि़यों को साइड मारते हुए गाडि़यों को पलटने का प्रयास किया। आरोप है कि गाली गलौज और अभद्रता भी की गई। मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के चालक प्रभात कुमार ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा में उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और लाठी डंडे व तमंचे लहराते हुए उनके ऊपर हमला किया। विधायक पर जाती सूचक शब्द कहने के आरोप भी विधायक पर लगाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय