मुजफ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी लगातार सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जे हटवा रही है। खतौली थाना क्षेत्र के गांव गालिबपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील में एसडीएम को शिकायत देकर बताया था कि ग्राम गालिबपुर खसरा संख्या- 1146 क्षेत्रफल 0.039 हेक्टेयर व खसरा संख्या 1146 रकवा 0.119 हैं0 जो कि राजस्व अभिलेखों में नाली व चक रोड के नाम दर्ज है।
मुज़फ्फरनगर में बेटे ने मां की हत्या का लिया बदला, हत्यारोपी को मार दी गोली
इस पर ग्राम के मोमिन आदि दबंग लोगो ने अवैध रूप से गन्ने की फसल बोकर अवैध कब्जा किया हुआ था जिस कारण ग्रामीणों को अपने अपने खेत पर आने जाने में परेशानी होती थी। उक्त शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी खतौली ने मामले की जांच कराई, जांच में शिकायत सही पाई गई और उक्त सरकारी भूमि पर दबंग लोगों ने गन्ने की फसल बोकर अवैध कब्जा किया हुआ पाया गया।
जिसको तत्काल एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल अनिरुद्ध बालियान, सुधीश व राजस्व निरीक्षक आदि को मौके पर भेजकर सरकारी भूमि पर उक्त गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया और चकरोड और नाली को कब्जामुक्त करा दिया है। एसडीएम के इस कार्य पर ग्रामवासियों ने एसडीएम को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सरकारी चकरोड और नाली पर अवैध कब्जे की वजह से वह बहुत परेशान थे, अपने-अपने खेतों पर आने जाने में काफी परेशानी होती थी। एसडीएम खतौली ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा, अगर कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।