नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन लखनऊ में आयोजित मिशन रोजगार कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इसी कड़ी में आज ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर में भी नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान द्वारा लखनऊ में आयोजित हो रहे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के बाद जनपद के 12 नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायकों ने नव चयनित लेखपालों से कहा कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन ईमानदारी के साथ करते हुए समाज के लोगों का कार्य निर्धारित समय अवधि में करने का काम करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आप लोगों को कार्य क्षेत्र आवंटित कर दिए गए हैं।
आप सभी कार्यभार ग्रहण कर अपने दायित्वों का बहुत ही निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लेखपाल की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया गया है। उन्होंने नव चयनित लेखपालों से अपेक्षा की कि जो कार्य सौंप गए हैं, उस कार्य में आप खरे उतरेंगे।